असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक गिरफ्तार
मीरजापुर (हि.स.)। चुनार पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाजी मोड़ स्थित जंगल में मंगलवार को अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया।
चुनार पुलिस टीम ने दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से असलहा निर्माण में संलिप्त शनि सोनकर को गिरफ्तार किया। मौके से शस्त्र निर्माण के लिए बनी भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी पांच नाल, दो लोहे की पाइप, 20 स्क्रू, तीन स्प्रिंग, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री समेत आरोपित शनि के पास से तीन तमंचा 315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शनि सोनकर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। बनाए हुए तमंचों को सात-सात हजार रुपये में बेचा करता है।
गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप