असम : 24 घंटे में मिले 1001 नये कोरोना मरीज, कुल 17,808 मरीज

गुवाहाटी। असम में पिछले 24 घंटों के दौरान 1001 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है, जिसमें से 513 मरीज सिर्फ गुवाहाटी में शिनाख्त हुए है। गुवाहाटी में संक्रमण का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 45 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 522 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बीती रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 17,808 हो गई है। जबकि 11,417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 6343 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कुल 45 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 5,63,482 सैंपलों की जांच हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर अपनी कोरोना जांच कराने का आह्वान किया है। राज्य में फिर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।

error: Content is protected !!