Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाअसदुद्दीन ओवैसी ने सपा -बसपा व भाजपा पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने सपा -बसपा व भाजपा पर साधा निशाना

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। विधानसभा उतरौला (293) में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बरदही बाजार के मैदान में जनसभा की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल हमें बीजेपी की बी टीम बताते है। 2017 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी चुनाव नहीं लड़ी तब बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में कैसे आई।मुस्लिम वोटों का बंटवारा सपा, बसपा व कांग्रेस में होने के कारण भाजपा सत्ता पाती है। कौम के ठेकेदार हमारी वोटों का सौदा करते हैं। मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर हमारा वोट लेने वालों ने कौम की बेहतरी के लिए क्या किया यह बात जग जाहिर है? हमने संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि विरासत में मिली राजनीति की फसल काटने वाले जमीनी हकीकत से बेखबर हैं। हमारी सरकार बनने पर हम दो उप मुख्यमंत्री बनाएंगे। एक डॉ. अब्दुल मन्नान होंगे तो दूसरा निषाद समाज से होगा।बारहवीं पास करने के बाद इंटर में प्रवेश लेने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा मोदी ने एक तरफ छुट्टा पशुओं को खेतों में छोड़ दिया है तो दूसरी तरफ ऐसे विचित्र व्यक्तित्व को मनोरंजन के लिए हमारे बीच भेज दिया है।प्रधानमंत्री मोदी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला बताते हुए कहा कि तोप से ज्यादा दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है। क्षेत्र में रेल लाइन, अस्पताल, कॉलेज की स्थापना करने का वादा किया। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद अयूब ने कहा कि जालिम हुकूमत का खात्मा करने व तबके के लोगों को सामाजिक बराबरी पर लाने के लिए हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं जिसको आप लोगों के समर्थन की जरुरत है। पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अब्दुल मन्नान ने कहा कि जो लोग हमारी बराबरी नहीं कर पा रहे वही हम पर आरोप लगा रहे हैं।वोटों के सौदागर तरह-तरह की अफवाह फैलाकर भाजपा को सत्ता में लाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, डॉ. शाइस्ता जबीं ने भी संबोधित किया।इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular