असग़र गोंडवी फॉउंडेशन गोंडा के तहत असग़र गोंडवी की 87वीं बरसी पर मुशायरा का आयोजन

गोंडा कर सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक मुशायरा फ़ैज़ बारी की कनविंरशिप में ब’यादे असग़र गोंडवी आयोजित किया गया। मुशायरे की सदारत असर बहराईची ने फ़रमाई और निज़ामत ईमान गोंडवी में की। मुशायरे के सरपरस्त जमील आज़मी और मुजीब सिद्दीक़ी ने असग़र गोंडवी की ज़िंदगी और शाइरी पर अपना मक़ाला पेश कियाबौर साथ ही साथ शह्र की मौजूदा अदबी सरगर्मियों पर भी रोशनी डाली।
ममुख्य अतिथि पर मज़हर सईद बहराईची रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर राशिद इक़बाल और चांद क्रिकेटर ने शिरकत की।

मुशायरे के शुरुआती दौर में शायरों को शॉल और मोमेंटो भेंट किया गया।
साथ ही साथ मुहम्मद सादिक़ खान को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले दिनों शह्र के लक्ष्मी गारमेंट्स की दुकान में लगने वाली भीषड़ आग पर काबू पाने के लिए जान की बाज़ी लगा दी थी।

कलाम पेश करने वालो में
असर बहराईची, मज़हर सईद बहराईच, राशिद राही बहराईच, शाहबाज़ तालिब लखनऊ, वसीम जौहर नगरौर, उमर जानी लखनऊ, जमील आज़मी, मुजीब सिद्दीक़ी, आमिल गोंडवी, डॉ असलम हाशमी, नजमी कमाल, नियाज़ क़मर, मुजीब अहमद, अज़्म गोंडवी, डॉ आफ़ताब आलम, अफसर हसन, ईमान गोंडवी, आतिफ़ गोंडवी, इमरान मसऊदी, नदीम आतिफ़, अकिफ़ खोचड़, अभिषेक श्रीवास्तव, अल्हाज गोंडवी, अरबाज़ ईमानी जैसे शोअरा हज़रात रहे।

श्रोतागण में ख़ास तौर से जमशेद वारसी, शेख़ शम्स, नदीम सिद्दीक़ी, सुफियान मुजीब, डॉ विक्की हाशमी, इरफान मोईन, शबाहत हुसैन, जुनैद मीनाई, डॉ आसिम, यूसुफ ख़ान, जावेद अंसारी, मतीन सिद्दीक़ी, सिराजुद्दीन मास्टर, कलीम ख़ान, परवेज़ अहमद, क़ाज़ी अनवर, गुड्डू ख़ान, पिंटू मास्टर, राशिद नूर मुहम्मद, हलीम मास्टर, क़दीर मास्टर, रशीद मास्टर आदि लोग पूरे मन के साथ मौजूद रहैंऔर मुशायरे को कामयाब बनाने में अहम रोल अदा किया

error: Content is protected !!