अष्टभुजा पहाड़ी से खाई में गिरी कार, सुरक्षित निकले सवार
– पहाड़ से नीचे उतरते समय कार की स्टेरिंग हुई लाक
मीरजापुर (हि.स.)। जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय, यह चौपाई शिवरात्रि के अवसर पर अक्षरशः साबित हुई जब विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी से नीचे गिरी कार के सवार सुरक्षित कार से बाहर निकले। वाराणसी से मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आए दर्शनार्थी की कार अष्टभुजा पहाड़ी से नीचे आते समय डाकबंगला के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। पुलिस ने कार व सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। वाराणसी के शिवपुर निवासी दीपक जायसवाल शुक्रवार की सुबह कार से सपरिवार (पत्नी और बच्चे के साथ) मां विंध्यवासिनी के दर्शन को विंध्यधम आए थे। मां अष्टभुजा के दर्शन-पूजन के बाद वापस लौटते समय डाकबंगला मोड़ पर अचानक कार की स्टेरिंग लाक हो गई और कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी के नीचे खाई में गिर गई।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने सभी कार सवारों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि कार में सवार दीपक जायसवाल की पत्नी को हल्की चोट आई। उपचार के लिए सभी को सीएचसी विंध्याचल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताया।
गिरजाशंकर/बृजनंदन