मुरादाबाद(हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा के पिता ने बीते दिन थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि थाना क्षेत्र के ही निवासी युवक उनकी बेटी को मोबाइल पर अश्लील मैसेज और अशलील वीडियो भेजता है। छात्रा ने बताया कि जब उसने उसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपित युवक एसिड अटैक करने की धमकी देता है। पुलिस आरोपित युवक के विरुद्ध आज आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना कटघर के करूला क्षेत्र की रहनेवाली 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने कटघर थाने में तहरीर देकर कटघर के ही रहमत नगर छप्पर वाली मस्जिद निवासी युवक समीर पर पिछले दो माह से अपनी बेटी को अश्लील मैसेज और गंदी वीडियो भेजने का आरोप लगाया। बेटी आरोपित युवक से इस मामले की शिकायत करने की बात कही तो आरोपित ने उसकी बेटी के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत आरोपित युवक समीर पर केस दर्ज कर लिया है।
मामले में थाना कटघर प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया कि धमकी और मैसेज भेजने वाला आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निमित जायसवाल/सियाराम
