अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई ने की थी दिव्यांग की हत्या, गिरफ्तार
प्रयागराज (हि.स.)। करछना थाना पुलिस ने 28 सितम्बर को हुई दिव्यांग युवक की हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। हत्या की वजह आशनाई का मामला सामने आया।
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शुक्रवार की शाम को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपित करछना के सेमरहा गांव निवासी दिनेश निषाद है। उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि मृतक शनिराम निषाद उसके चाचा का बेटा था। वह मेरी पत्नी से अधिकतर फोन पर बातचीत करता था। उसे आशंका है कि उसका अवैध सम्बन्ध था। वारदात के दिन भी शनिराम रात में उसकी पत्नी के फोन पर बातचीत कर रहा था। यह बात उसे बुरा लगा और घर से तमंचा लेकर निकला और खेत में पहुंचा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वहां से भाग निकला।
पुलिस ने पहले अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि उसकी हत्या अवैध सम्बन्ध के चलते उसके चचेरे भाई ने की है। हत्यारोपित को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिय है।