अवैध शास्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी (हि.स.)। मोहम्मदी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान कई बने हुए व आज बने हुए शस्त्र बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि मोहम्मदी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंडी परिषद की दीवार के पास बने एक स्थान से आधी रात के बाद छापेमारी की। जहां से पुलिस ने 12 बोर 315 बोर के अवैध देसी तमंचों, दो 315 बोर की देसी बंदूक, अर्थ निर्मित तमंचे व जिंदा कारतूस, शस्त्र बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान मौके पर से मिली एक मोटरसाइकिल भी सीज की है। इस दौरान एक अभियुक्त रिंकू पुत्र खुशीराम निवासी नयागांव नगर थाना पसगवां को गिरफ्तार किया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।