अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
शाहजहांपुर। सदर बाजार पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा करते हुए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र व उनको बनाने के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में पुरानी रेलवे लाइन डाट पुल के पास गर्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को मौके से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र और उनको बनाने का सामना बरामद हुआ है। पकड़ा गया व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी युसुफ है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) के अनुसार, यूसुफ के खिलाफ शाहजहांपुर की चौक व सदर बाजार कोतवाली पर चार तथा हरदोई जीआरपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं। प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।