लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उप्र में अवैध खनन को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। बुधवार को सपा के मीडिया सेल ने एक ट्वीट कर भाजपा नेता के भाई को अवैध खनन करने के मामले में पकड़े जाने की बात कही है।
ट्वीट में एक समाचार पत्र में छपे फोटो के साथ पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी, आपके राज में भाजपा नेता अवैध खनन करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं। जब पुलिस को हिस्सा देने में आनाकानी करते हैं तब ऐसे खुलासे होते हैं, वरना सत्ता के संरक्षण में खुल्ला खेल फरुक्खाबादी तो चल ही रहा है। ये खेल पिछले छह साल से अनवरत जारी है। इस खेल का मुख्य खिलाड़ी कौन है?
मोहित वर्मा
