अवनीश अवस्थी काे मिला सलाहकार पद पर एक साल का सेवा विस्तार
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को एक मौका और दिया गया। अवनीश अवस्थी के सलाहकार पद पर कार्यकाल 28 फरवरी 2025 तक के लिए बढ़ाया गया है। 29 फरवरी 2024 को श्री अवस्थी अपने कार्य अवधि को पूरा कर रहे थे, उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए पुन: सलाहकार के रुप में उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार के रुप में अवनीश अवस्थी का नाम उत्तर प्रदेश की मीडिया में खासा लोकप्रिय रहा है। सूचना विभाग के प्रमुख सचिव से मुख्यमंत्री के सलाहकार बनने तक अवनीश अवस्थी अपने अच्छे व्यवहार के नाते मीडिया जगत में छाये रहते हैं। उनके पूर्व में किये गये कार्यों को अक्सर सार्वजनिक मंच पर याद किया जाता है।
शरद /मोहित