Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़ः कांवरियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराया, 1 दर्जन...

अलीगढ़ः कांवरियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराया, 1 दर्जन घायल

अलीगढ़ (हिं.स.)। थाना सिविल लाइंस इलाके के अनूपशहर रोड स्थित कलक्ट्रेट के पास सोमवार देर रात टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और स्ट्रीट लाइट से टकरा गया। हादसे में 1 दर्जन कांवरिया चोटिल/घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बछामदी से सोमवार देर शाम महिला, पुरुष व बच्चे सहित 14 व्यक्ति टैंपो में सवार होकर कांवड़ लेने नरोरा रामघाट गंगा घाट जा रहे थे। देर रात्रि जैसे ही टैंपो कठपुला पार कर कलक्ट्रेट के पास पहुंचा, टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ स्ट्रीट लाइट से जा टकराया। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण रंजन ने बताया कि लक्ष्मी देवी (54) पत्नी थाना सिंह, गुड़िया (30) पत्नी वीरेंद्र, राधा (28) पत्नी कृष्णा, चेतन (12) पुत्र परमानंद, रानी (30) पत्नी सतीश, वीरेंद्र (40) पुत्र प्रीतम सिंह, सुआ देवी (55) पत्नी भगवान को भरती किया गया है। बाकी लोगों के मामूली चोटें आई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular