Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ : शराब कांड के बाद पुलिस ने शुरू किया ’ऑपरेशन 420’

अलीगढ : शराब कांड के बाद पुलिस ने शुरू किया ’ऑपरेशन 420’


अलीगढ । जनपद पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरतार करने के लिए ’ऑपरेशन 420’ शुरू किया है जिसमें मिलावटी खाद्य सामग्री, दवाओं और पेट्रोलियम उत्पाद आदि का कारोबार करने वालों को पकड़ा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि ’ऑपरेशन 420 के तहत उन अपराधियों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जो मिलावटी खाद्य सामग्री, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पादों आदि का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेने, फर्जी डिग्री तैयार करने और प्रवेश दिलाने के नाम पर गिरोह चलाने तथा साइबर धोखाधड़ी जैसे अन्य अपराधों को चलाने वाले गिरोह भी पुलिस के निशाने पर हैं।
कलानिधि नैथानी ने कहा कि वह एक प्रकोष्ठ का गठन कर रहे हैं, जिसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे और वे उन लोगों का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगे जो पहले इस तरह के अपराधों में शामिल रहे हैं। हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस उन ’बेनामी’ कारोबारियों की पहचान कर रही है, जिसे शराब माफिया से जुड़े लोग चला रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने तालिबनगर बस्ती में जाली दस्तावेजों के आधार पर संचालित एक पेट्रोल पंप के परिसर में छापेमारी की और वहां से पांच लोगों को गिरतार किया गया। पिछले दो दिनों के दौरान प्रशासन ने जिले के कई हिस्सों में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गयी जमीन पर स्थापित फार्म हाउस और शादी घर सहित कई संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करवा दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular