Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़ : हमलावरों ने कारोबारी को परिजनों सहित मारपीट कर किया घायल...

अलीगढ़ : हमलावरों ने कारोबारी को परिजनों सहित मारपीट कर किया घायल कार तोड़ी

अलीगढ़ । थाना गांधीपार्क के बोनेर गेट के पास कुछ लोगों ने आइसक्रीम कारोबारी और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
महुआ खेड़ा के धनीपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ रिंकू ने बताया कि उसका आइसक्रीम का कारोबार है। पीडित ने कहा कि आइसक्रीम के पैसे लेने के लिए वह बोनेर गेट पर पहुंचा। उस समय दुकान मालिक अवधेश की जगह उसका भाई बैठा था। पैसों को को लेकर दोनों में विवाद हो गया और रिंकू से उसने हाथापाई कर दी। हाथापाई की जानकारी पर रिंकू के भाई कार से वहां पहुंच गए। इस बीच आरोपित के साथियों ने आइसक्रीम करोबारी और भाइयों पर हमला कर दिया। रिंकू का आरोप है कि हमलावरों के पास लाठी-डडों के अलावा धारदार हथियारों भी थे। किसी तरह से तीन लोग कार में बैठकर जान बचाकर भागने का प्रयास करने लगे तो हमलावरों ने कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में रिंकू उर्फ सुरेंद्र, कपिल और सुमित लोग घायल हो गए। पीडितों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पीडितों का यह भी आरोप था कि हमलावरों ने सोने की अंगूठी और चेन भी लूट ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular