अलीगढ़ में लूट के बाद वाराणसी पुलिस सतर्क, सर्राफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया

वाराणसी। अलीगढ़ में ज्वैलरी की दुकान में 35 लाख रुपये की ज्वेलरी और 50 हजार रुपये नकदी लूट की घटना के बाद वाराणसी में पुलिस सर्तक है। शनिवार अपराह्न एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी और दशाश्वमेध सीओ फोर्स के साथ चौक क्षेत्र के सर्राफा बाजार में पहुंचे। 
 अफसरों ने ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा मण्डी की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यापरियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की। दुकानदारों से बातचीत के बाद एसपी सिटी ने बाजार में सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को गश्त करने का निर्देश देकर मार्केट में पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को चौकस रहने को कहा।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जो कैमरे खराब हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। 
 बताते चले, 08 अप्रैल 2017 को ठठेरी बाजार में हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहिक तरीके से संजय अग्रवाल नामक दुकानदार के यहां से नौ करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिए थे। मामला गर्माते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर दक्षिणी के विधायक और राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी तत्कालीन पुलिस के अफसरों के साथ पीड़ित के दुकान पर गये थे। उन्होंने मामले के त्वरित निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिया था। 

error: Content is protected !!