Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनअरबाज खान के बाद अब मलायका भी दूसरी शादी के लिए तैयार

अरबाज खान के बाद अब मलायका भी दूसरी शादी के लिए तैयार

एक्टर अरबाज खान ने कुछ दिन पहले ही शादी कर सबको चौंका दिया। मलायका अरोड़ा के साथ तलाक के बाद अरबाज की जिंदगी में जॉर्जिया आईं। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट के बीच उनके ब्रेकअप की भी चर्चा हुई। अब अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी जिंदगी शुरू की है। अब अरबाज के बाद क्या मलायका अरोड़ा भी दूसरी शादी करेंगी, इसका जवाब उन्होंने खुद एक रियलिटी शो में दिया है।

डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका निभाती हैं। इन में फराह खान, मलायका से पूछती है, ‘क्या मलायका 2024 में सिंगल पेरेंट से डबल पेरेंट में होने वाली है।’ इस पर मलायका कहती हैं, कि अगर कोई पूछेगा तो मैं जरूर शादी करूंगी।’ तो फराह कहती हैं, ‘कोई नहीं है, बहुत हैं।’ इस पर मलायका कहती हैं, ‘तो अगर कोई मुझसे शादी के लिए पूछेगा तो मैं हां कह दूंगी।’ फराह कहती हैं, ‘तो अगर कोई पूछेगा तो क्या आप उससे शादी करेंगी।’ इस पर सभी हंसते हैं। अरशद वारसी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ये गलत है। फिलहाल ”झलक दिखला जा” का ये प्रोमो वायरल हो रहा है। मलायका और अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि क्या दोनों कम से कम 2024 में शादी करेंगे।

लोकेश चंद्रा/सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular