Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलअयोध्या मंडलअयोध्या : 2024 तक पूरा होगा रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण

अयोध्या : 2024 तक पूरा होगा रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण


तीन तरह के पत्थरों से बढ़ेगी मंदिर की सुंदरता
अयोध्या । धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। नींव भराने का काम तेजी से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में 3 तरह के अलग-अलग पत्थरों का प्रयोग होगा। राय ने बताया कि प्लिंथ का निर्माण मिर्जापुर के 4 लाख क्यूबिक पत्थरों से होगा। गर्भगृह में वंशीपहाड़पुर के लाल पत्थर का इस्तेमाल होगा। परकोटा निर्माण में हम अलग तरह के पत्थर लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में पत्थरों की कई खदानें हैं, जहां विभिन्न प्रकार के क्वालिटी वाले पत्थर हैं। ऐसी खदानों से संपर्क किया जा रहा है। मंदिर परिसर के 5 एकड़ में परकोटा का निर्माण होना है।
इस परकोटा निर्माण में विशेष पत्थर लगाने की योजना है। इससे मंदिर परिसर की भव्यता बढ़ेगी।अभी नींव भरने का काम हो रहा है, अब तक छह लेयर डाली जा चुकी है। बीच-बीच में बारिश होने से काम बाधित हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि 2024 तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। चंपत राय ने बताया कि राममंदिर निर्माण का 70 प्रतिशत काम बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए हो रहा है। इसकारण राम मंदिर निर्माण में श्रमदान की जरूरत ही नहीं है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 13 और 14 जून को अपराह्न 3 बजे से सर्किट हाउस (फैजाबाद) में होगी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र 12 जून की देर शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। वे दो दिनों तक अयोध्या में रहकर मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ भावी योजनाओं पर मंथन करने वाले है।

RELATED ARTICLES

Most Popular