Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या से बहराइच पहुंची वैक्सीन, पुलिस तैनात

अयोध्या से बहराइच पहुंची वैक्सीन, पुलिस तैनात

अयोध्या से बहराइच पहुंची वैक्सीन, पुलिस तैनात 
बहराइच   (हि. स.)। कोरोना से बचाव के लिए जिले में वैक्सीन आ गई है। वैक्सीन को अयोध्या से लाया गया है। वैक्सीन के खेप को कड़ी सु़रक्षा के बीच गुरूवार को लाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में वैक्सीन को लाकर रखा गया। वैक्सीन जिले में आने के बाद सीएमओ ने निरीक्षण कर स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया।  
जिले में प्रथम चरण में कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पूर्वाभ्यास कर लिया गया है। गुरूवार की सुबह वैक्सीन की खेप अयोध्या से बहराइच कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लखनऊ से अयोध्या पहुंची थी। अयोध्या को मुख्यालय बनाया गया है। इसके कारण वहां से गुरूवार सुबह वैक्सीन को जिले में लाया गया। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीपी वर्मा ने बताया कि वैन दोपहर में अयोध्या के लिए गई है। वैन के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में वैक्सीन की खेप लाई गई है। उसे भंडार कक्ष में उचित तापमान में रखा गया है। वैक्सीन रखने के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular