Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलअयोध्या मंडलअयोध्या : संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अयोध्या में पांच लोगों की हत्या...

अयोध्या : संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अयोध्या में पांच लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

अयोध्‍या । एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या में वांछित अभियुक्त पवन कुमार को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के सेवरा इलाके में एसओजी टीम से हुई मुठभेड़ में पवन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

एसएसपी ने बताया कि नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पवन अपने मामा रमेश पर दबाव बनाकर मुफ्त में उनकी दो बीघा जमीन अपने पिता के नाम बैनामा कराना चाहता था, लेकिन रमेश बैनामा करने के बदले उचित मूल्य चाहता था। इसी रंजिश को लेकर पवन और उसके स्वजनों ने मिलकर रमेश, उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। घटना में शामिल मृतक के जीजा रामराज, बहन केशमती व भांजे पवन की पत्नी ममता के बाद पुलिस मुठभेड़ में सेवरा के पास से पवन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular