अयोध्या : श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी, प्रवेश द्वार किए गए सील

– मणि पर्वत मेले के साथ शुरू हुआ अयोध्या का सावन झूला मेला

– अब मंदिरों में ही मनाया जाएगा झूलनोत्सव

अयोध्या (हि.स.)। सावन झूला मेला में होने वाली भारी भीड़ के रोकथाम के लिए बुधवार से राम नगरी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। पुलिस प्रशासन ने जनपद के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है। मणि पर्वत मेले में दुकानों के लगने पर भी प्रतिबंध है। मणि पर्वत में भगवान के विग्रह को झूला झुलाने के लिए प्रमुख मंदिरों से निकलने वाली रथ यात्रा को संतों ने न निकालने का निर्णय किया है।

इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्गों पर भी श्रद्धालुओं को प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। केवल स्थानीय लोगों की आईडी चेक कर प्रवेश दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन ने रोक लगाई है और आज से ही 13 दिवसीय अयोध्या का सावन झूला मेला शुरू हुआ है। इस दिन मणि पर्वत पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के विग्रह झूलनोत्सव का आनंद लेते हैं। कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने शोभायात्रा और मणि पर्वत जाने के कार्यक्रम को स्थगित किया। अब मंदिरों में ही झूलनोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए लेटेस्ट कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देना होगा।

error: Content is protected !!