अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये भेजेंगे मुरारी बापू
अमरेली/अहमदाबाद(एजेंसी)। तलगाजर्दा में चल रही एक ऑनलाइन कथा में मोरारी बापू ने कहा कि वह अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये भेजेंगे और ठाकुरजी हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करेंगे। बापू ने कहा कि मैं अपनी ओर से चित्रकूटधाम तलगाजर्दा में तुलसीपात्र के रूप में ठाकुरजी के चरणों में पांख लाख रुपये अर्पित करूंगा। इसके अलावा कथा के दौरान श्रद्धालुओं से आने वाले धन को मिला कर लगभग 05 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी एक व्यक्ति की ओर इशारा करता हूं तो वह अकेले इस धनराशि को दे सकता है। लेकिन मैंं ऐसा नहीं चाहता। मैं सभी श्रोताओं से थोड़ा-थोड़ा पैसा जुटाना है। सभी श्रोताओं के सहयोग से हमें पांच करोड़ रुपये भेजना है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन समारोह 05 अगस्त को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देशभर के कई बड़े साधु-संत और राजनीतिक दल के लोग भाग लेंगे।