अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुपम खेर ने व्यक्त की खुशी

अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि चाहे उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाए या नहीं, लेकिन वह दिन निश्चित रूप से वहां रहेंगे।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ”22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आखिरकार भगवान श्रीराम का मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हिंदुओं ने कानूनी तरीकों से इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है।”

अनुपम खेर ने आगे कहा, ”मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का पहला अभिनेता हूं, जिसे मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला। चाहे मुझे उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाए या नहीं, मैं उस दिन निश्चित रूप से वहां रहूंगा।”

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मंदिर में दर्शन किए थे। ”तेजस” की रिलीज से पहले कंगना ने राम मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया था।

लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र

error: Content is protected !!