Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलअयोध्या मंडलअयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र

अयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र

मनोज त्रिपाठी

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंचकर डेरा डाल दिया है। वे चार दिन तक यहीं रहकर राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के तय हो रहे कार्यक्रम की तैयारी भी देखेंगे। नृपेंद्र मिश्र के साथ शीर्ष कंपनियों के इंजीनियरों का दल भी आया है, जिसके लिए सर्किट हाऊस के सभी कमरों को आरक्षित कर लिया गया है। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि नृपेंद्र मिश्र 18 जुलाई को ट्रस्ट की बैठक के सिलसिले में आए हैं, वे चार दिन रहेंगे और मंदिर निर्माण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। उधर, राममंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा की ओर से उनके पुत्र आशीष सोमपुरा 17 जुलाई को आ सकते हैं। आशीष ने बताया कि नृपेंद्र मिश्र अगुवाई में ट्रस्ट के सुझाव पर राममंदिर के मॉडल से लेकर परिसर के डिजाइन में बदलाव होगा। इसकी स्वीकृति ट्रस्ट देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular