अयोध्या : पर्यटन मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा
अयोध्या(हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने गुरुवार को हनुमानगढ़ी पहुंचकर भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की। इसके बाद रामलला के भी दर्शन किए।
डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने सर्किट हाउस में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अयोध्या को विश्व पटल पर विकसित करने के लिए कार्ययोजना के तहत संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि इसकी नियमित समीक्षा मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ कराये।
विकास कार्यों को लेकर प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक को साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो, चाहे सड़क या भवन निर्माण हो या घाटो का सौन्र्दीयकरण, पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने 50 लाख रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों जिसमें राजकीय निर्माण निगम, राजकीय सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, आवास विकास परिषद, नगर निगम, विकास प्रधिकरण आदि के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की और इसको निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।