अयोध्या : धूमधाम से मनाई नागपंचमी, शेषावतार लक्ष्मण मंदिर में सजी फूलों की झांकी
अयोध्या (हि. स.)। रामनगरी समेत जिलेभर में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने शेष अवतार लक्ष्मण मंदिर, नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वरनाथ समेत जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पर्व पर जगह-जगह स्थानीय मेले भी लगे । जगह जगह पर बच्चों ने गुड़िया पीट कर पर्व को मनाया। सायंकाल लक्ष्मण मंदिर में फूल बंगले की झांकी सजाई गई और भव्य आरती का आयोजन किया गया।
सावन झूला मेला के मणिपर्वत मेले के साथ शुरू मेले के दूसरे पर्व नाग पंचमी को लेकर मंगलवार को भोर से ही अयोध्या में चहल-पहल बढ़ गई। भोर से ही सरयू के स्नान घाटों पर हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी सहित अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने आस्था के मस्तक ठेके।
सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या के प्रसिद्ध नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, क्षीरेश्वरनाथ महादेव, कोटेश्वरनाथ महादेव सहित अन्य मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारें लग गई।
शिवालयों में देर शाम तक अनुष्ठान व पूजन-अर्चन का क्रम बना रहा। रायगंज स्थित स्वर्णखरि कुंड पर नाग पंचमी का मेला लगा। श्रद्धालुओं ने मां सोना देवी, मां काली, मां शायर देवी की पूजा-अर्चना की। अयोध्या के सभी मंदिरों में सायंकाल झूलन उत्सव का आयोजन बृहद ढंग से किया जा रहा है ।जिस में श्रद्धालु सहभाग कर रहे हैं।
पवन