Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या धाम बस स्टैण्ड को लेकर पर्यटन निगम और यूपीएसआरटीसी के बीच...

अयोध्या धाम बस स्टैण्ड को लेकर पर्यटन निगम और यूपीएसआरटीसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

-यूपीएसआरटीसी निजी संचालक के जरिए संचालित करायेगा बस स्टैण्ड

लखनऊ (हि.स.)। उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड तथा उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (यूपीएसआरटीसी) के बीच अयोध्या में नवनिर्मित अयोध्या धाम बस स्टैण्ड के संचालन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के अनुसार यूपीएसआरटीसी इस बस स्टैण्ड को निजी संचालक के माध्यम से संचालित करायेगा।
पौराणिक कालीन अयोध्या नगरी में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु देश-विदेश से वर्ष पर्यन्त तथा विभिन्न धार्मिक त्योहारों एवं आयोजनों में प्रतिभाग करने हेतु सड़क मार्ग से आते हैं।
सड़क मार्ग से यातायात करने वाले घरेलू पर्यटकों के लिए अयोध्या में बस स्टेशन की सुविधा नहीं थी, जिससे उनके आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती थी। इसको ध्यान में रखते हुए अयोध्या में नवनिर्मित बस स्टेशन का निर्माण पर्यटन विभाग ने बाईपास पर किया है।
इस बस स्टैण्ड में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें कैन्टीन, आधुनिक शौचालय, डारमेटरी, बसों के आवागमन की सूचना के लिए एलईडी डिस्प्ले, जरूरत की वस्तुओं की बिक्री की सुविधाएं प्रमुख हैं। इस बस स्टैण्ड के संचालन से अयोध्या में आये पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं हेतु सड़क मार्ग से यात्रा किया जाना सुगम हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular