Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 24 यात्री घायल

अयोध्या जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 24 यात्री घायल

-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई

फिरोजाबाद (हि.स.)। नसीरपुर थाना क्षेत्रांर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को आगे चल रहे ट्रक से एक बस की टक्कर हो गयी। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 24 सवारियां घायल हैं। बस गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन संख्या 56 पर शनिवार सुबह बस संख्या (डीडी 01 9259) आगे चल रहे ट्रक (आरजे 05, जीसी 0222) से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत और उसमें सवार 24 यात्री घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने बस चालक की पहचान आगरा के रहने वाले बबलू शर्मा के रूप में की है। वहीं, जो लोग घायल हुए उनमें रतनलाल (66), धर्म (61), सुनीता (40), अरविंद शर्मा (70), शिवकुमार (72), विमला शर्मा (68), रेखा (45), रविंद्र कुमार (50), बाला देवी (65), गीता (45), सरोज (50), मिस्टी (9), बबीता (60), सुशीला (60), सुषमा (50), माया (65), भगवानदास (50) है। इन सभी का इलाज शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं जिनकी हालत नाजुक है तो उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह ट्रक और बस की टक्कर हुई है। हादसे में बस के चालक की जान चली गयी है। घायल यात्रियों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। बस गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी।

कौशल/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular