अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने को योगी कैबिनेट की मंजूरी
– केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद होगा ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा’
लखनऊ (हि.स.)। योगी कैबिनेट ने मंगलवार को एक अहम फैसला करते हुए जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही इस सम्बन्ध में राज्य विधानसभा में पारण के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया है।
मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर यथा प्रक्रिया जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने का प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार को भेजने का निर्णय भी किया गया है।