Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअमेरिका में नौकरी कर रहे युवक की मुम्बई सड़क हादसे में मौत,...

अमेरिका में नौकरी कर रहे युवक की मुम्बई सड़क हादसे में मौत, देवरिया पहुंचा शव

देवरिया (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह रामसमुझ मौर्य (23) का शव घर पहुंचा। युवक अमेरिका में नौकरी कर रहा था। मुम्बई में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

रुद्रपुर कोतवाली स्थित गाजीपुर भैसही निवासी रामसमुझ मौर्य का 23 वर्षीय पुत्र चंदन दो साल पहले अमेरिका नौकरी कर रहा था। बीती 23 अक्टूबर को अमेरिका से चलकर 25 अक्टूबर को मुंबई में पहुंचा था। वासी में मार्केटिंग के दौरान वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इधर, छठ पर्व पर बेटे के आने की खुशी थी। गुरुवार को जब बेटे चंदन का शव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular