अमेरिका में टल सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव!

इंटरनेशनल डेस्क

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुझाव दिया है. उन्होंने गुरुवार को चुनाव को टालने की बात कही है. बिना सबूत के ट्रंप ने मेल-इन वोटर धोखाधड़ी के अपने दावों को दोहराया और कहा कि अमेरिका के लिए यह एक बड़ी शर्मिंदगी की बात होगी क्योंकि साल 2020 का चुनाव भ्रष्ट चुनाव होगा. ट्रंप ने ट्वीट किया, ’तब तक चुनाव में देरी की जाए जब तक लोग ठीक से और सुरक्षित रूप से मतदान कर सकेंगे’ इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भी मेल-इन बैलेट (ईमेल या चिट्ठी के जरिए वोटिंग) का विरोध किया था. एरिजोना की एक चुनावी रैली में ट्रम्प ने कहा था- अगर 2020 चुनाव में ईमेल से वोटिंग की मंजूरी दी जाती है तो जरा सोचिए क्या होगा? ये सभी वोट किसे मिलेंगे. ऐसा हुआ तो यह देश के इतिहास का सबसे भ्रष्ट चुनाव हो सकता है. डेमोक्रेट्स धोखाधड़ी करना चाहते हैं. ट्रम्प ने कहा था कि जब अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध के दौरान चुनाव करा सकता है, तो महामारी के बीच यह क्यों नहीं हो सकते. मेरे हिसाब से ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम इस दौर में चुनाव न करा सकें. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी कोरोनावायरस के बहान लोगों को वोटिंग से रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा- डेमोक्रेट्स महामारी की आड़ में लाखों फर्जी मेल इन बैलेट भेजकर चुनाव में धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे. हमारे सैनिक या वे लोग जो वोटिंग के लिए नहीं आ सकते, उनके ईमेल के जरिए मतदान करने में कोई हर्ज नहीं है.

error: Content is protected !!