अमेरिका में कोरोना से 1.40 लाख की मौतें; 37 लाख संक्रमित

इंटरनेशनल डेस्क

वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित संयुक्त राज्य अमेरिका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1.40 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले दो हफ्तों से 50 राज्यों में से 43 में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रह हैं। जिससे अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 37 लाख 11 हजार 297 हो गई है। जून के अंत से संयुक्त राज्य अमेरिका ने नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर हफ्ते कोरोना वायरस से लगभग 5,000 लोगों की मौत हो रही है। इसके विपरीत, पड़ोसी देश कनाडा में महामारी शुरू होने से लेकर अब तक कुल 8,800 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि अमेरिका में हालात इतने खराब हैं कि पिछले एक हफ्ते में संयुक्त राज्य में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 5,600 लोगों की जान गई है, जो कि महामारी के शुरुआत से स्वीडन में हुई कुल मौतों के बराबर है। अमेरिकी काउंटियों में हालात सबसे बुरे है। वहां, शवों को रखेने की जगह नहीं बची है। ज्यादातर मुर्दाघर फुल हो चुके हैं। शवों को रखने के लिए बड़े-बड़े 14 कुलर मंगाए गए हैं, जिनमें 280 शवों को रखा जा सकता है। दुनिया में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 42 लाख 46 हजार 121 हो गए हैं। इनमें से 6 लाख 1 हजार 512 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है, जबकि 20 लाख मामलों और 78 हजार मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है। वहीं, इश सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद भारत में कोरोना के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं औऱ अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!