अमेरिका दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे।कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि मैडिसन स्क्वायर में आयोजित होनी वाली रैली में 5000 के आस-पास भारतीय लोग शामिल होंगे। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पैनल चर्चा और भाषण के लिए वाशिंगटन और कैलिफोर्निया जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह नेताओं और उद्यमियों से भी मिलेंगे।

इससे पहले राहुल गांधी लंदन का दौरा कर चुके हैं। इस यात्रा को लेकर काफी विवाद भी उठा था। राहुल ने वहां कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है।

आशुतोष/अनूप

error: Content is protected !!