अमेठी । उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक दूल्हे ने अपनी शादी में खाने की रस्म के दौरान बुलेट की मांग कर दी। इस पर ग्रामीण भड़क गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, दुल्हन भी शादी से इंकार कर दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना पांच दिन पूर्व की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केसरिया सलीमपुर में 17 मई को गांव निवासी नसीम अहमद की बेटी की शादी थी। बारात रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के रोखा गांव से आई थी। दूल्हा मोहम्मद आमिर पुत्र इमरान सज धज कर स्टेज पर बैठा था। इस दौरान घरातियों ने बारात वालों की खूब आवभगत की और हंसी खुशी निकाह की रस्म अदा की गई। इसी बीच दूल्हे ने खाने की रस्म के दौरान बाइक की जगह बुलेट की डिमांड रख दी।
लडक़ी के पिता ने उसकी यह डिमांड भी मान ली और बुकिंग होते ही बुलेट गाड़ी देने को राजी हो गए। लेकिन, दूल्हा व उसका पिता अड़ गए कि बुलेट के साथ ही विदाई होगी। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और दूल्हे को बंधक बनाकर जमकर पीटा। यह सूचना पाकर जायस कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे व उसके पिता को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों पक्षों में घंटों वार्ता चली, अंत में हल न निकालने पर दूल्हे ने तलाक देकर पीछा छुड़ाया।
इस बारे में प्रभारी कोतवाली अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि दूल्हे और उसके पिता समेत 7 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले को लेकर अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जांच थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान बुलेट की मांग को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि लडक़ी पक्ष का कहना है कि शादी के दौरान बुलेट गाड़ी और अतिरिक्त धन की मांग की गई। वहीं, लडक़े पक्ष का कहना है कि शादी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के बाद लडक़े पक्ष को एक कमरे में बंद कर कर उनके साथ मारपीट की गई। इस पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
अमेठी : दूल्हे ने शादी में मांगी बुलेट तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार, ग्रामीणों ने दूल्हे को जमकर पीटा
RELATED ARTICLES
