.
(अमेठी):आगामी 26 अप्रैल को अमेठी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। एक तरफ जहां अमेठी पुलिस अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाकर कार्यवाही में जुटी है तो वही अब डीएम और एसपी खुद जिले के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने में जुट गये है।
गुरुवार को डीएम अरुण कुमार और एसपी दिनेश सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ जामो ब्लाक पहुँचे जहाँ अधिकारियों ने जामो ब्लाक में आने वाले जिले के अति संवेदनशील मतदान केंद्र रेसी,सूखी,संभई और मूंघी गांव का औचक निरीक्षण कर बूथों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की और बिना किसी डर के पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी की। निरीक्षण के दौरान दीवारों में हुई प्रधान प्रत्याशी की वालपेन्टिंग देख एसपी ने प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।निरीक्षण को लेकर अमेठी एएपी दिनेश सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावो को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जामो ब्लाक के चार गांवो का निरीक्षण किया गया है।साथ कि गांव में ये निर्देश भी दिया गया है कि जो लोग भी पंचायत चुनाव में बाधा उत्त्पन्न करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।
अमेठी : डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवाश्यक दिशा निर्देश
RELATED ARTICLES
