Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअमेठी : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, गांव में पुलिस बल तैनात

अमेठी : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, गांव में पुलिस बल तैनात

अमेठी (हि.स.)। जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव फूला में चुनावी रंजिश में दबंगों ने लल्लन सिंह (अधिवक्ता) की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिया है। 

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूरज प्रसाद के यहां से लल्लन सिंह (60) निमंत्रण से बीती रात लगभग 10 बजे घर वापस लौट रहे थे। तभी गांव के निकट ही उन्हें दबंगों ने पहले जमकर मारापीटा उसके बाद गोली मार दी। गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल लल्लन सिंह को परिजन सीएचसी तिलोई ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय इन्हौना हाईवे पर उनकी मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपितों पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular