अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को निरस्त
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने पंजाब में किसान आंदोलन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 26 अगस्त को निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक,पंजाब में किसान आंदोलन के चलते अमृतसर से लखनऊ होकर चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 26 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह से कटिहार से लखनऊ होकर चलने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 28 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को अमृतसर से न चलाकर बरेली से चलाया जाएगा। यह ट्रेन बरेली से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 3 सितम्बर से 29 नवम्बर तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को चोपन तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन चोपन और सिंगरौली के बीच निरस्त रहेगी। सिंगरौली से 04 सितम्बर से 30 नवम्बर तक मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को चलने वाली सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन चोपन से चलेगी। यह ट्रेन सिंगरौली से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी। टनकपुर से 2 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को चलने वाली टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन चोपन तक ही चलेगी।