अलीगढ़ (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी आयुष अभियान के तहत प्रो0 अरशद उमर (पिंसिपल, यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) ने पालिटेक्निक के स्टाफ सदस्यों को तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, गिलोय, अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, सर्पगंधा, आंवला और अन्य औषधीय पौधों के पौधे वितरित किए।
प्रोफेसर अरशद ने स्टाफ कर्मियों से अपने बगीचों में पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि औषधीय पौधे प्राकृतिक यौगिकों की उपस्थिति के कारण औषधीय गुणों वाले अणुओं का एक प्रमुख स्रोत हैं। ये पौधे कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी हैं और फाइटोकेमिकल घटकों की उपस्थिति के कारण उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
