अमरोहा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में गुरुवार की दोपहर नगर निकाय चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर दो दलों के समर्थक भिड़ गए। जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल बताये जाए रहे हैं।
निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान जिले के गजरौला कस्बे में स्थित बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस और कुछ क्षेत्रीय लोग घायल होने की खबर आ रही है। घटना की जानकारी पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बिगड़े हालात को काबू करने में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं।
दीपक/मोहित
