अभियुक्त को गिरफ्तार किया

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। गैड़ास बुजुर्ग के थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में 30 दिसंबर 2023 को प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैक धुसवा इटई रामपुर के बैक मैनेजर द्वारा 18,47,500/- रुपया गबन करने के संबंध में थाना गैड़ास बुजुर्ग पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 409 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के खुलासे को लेकर सख्त निर्देश प्रभारी निरीक्षक गैड़ास बुजुर्ग को दिया गया था। दिनांक 08जनवरी.2024 को थाना क्षेत्र मुच्ची पाड़ा कोलकाता के होटल पदमा 31ए आचार्य जगदीश चन्द्र बोस रोड कोलकाता 700014 नियर सियालदा स्टेशन के पास से सूरज कुमार पुत्र शंकर लाल शाह आयु लगभग 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर थाना कस्बा पूर्णियां जनपद विहार से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी में 1500 रूपया नगद नोकिया मोबाइल सेट कीपैड तथा विभिन्न बैंकों के आठ अदद ए टी एम कार्ड, आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर सहित बरामद कर और पूछ ताज के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उक्त रुपयो को गबन करने में मेरे द्वारा आनलाइन सट्टा/किक्रेट गेम में खेलकर हार गया था।
इसलिए इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पर रवाना कर दिया गया।

error: Content is protected !!