अभिनेता सुनील शेट्टी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

वाराणसी(हि.स.)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने शुक्रवार को काशी पुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में अभिनेता ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच बाबा का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। दर्शन पूजन के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने काशी विश्वनाथ धाम में भी भ्रमण किया। दिव्य और नव्य विस्तारित धाम को देख अभिनेता अभिभूत हो गए।

धाम में कुछ पल बिताने के बाद अभिनेता ने दरबार में फिर आने की इच्छा जताई। ज्ञानवापी क्रासिंग पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि वाराणसी में कई बार आना हुआ लेकिन पहली बार श्री काशी विश्वनाथ दरबार में आया हूं। मंदिर बहुत ही भव्य बना है। यहां बार-बार आने की इच्छा हो रही है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर मन प्रसन्न हो गया।

अभिनेता के मंदिर में आने की सूचना पर सड़क पर प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गई। युवा अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में जुटे रहे। अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच भीड़ से वाहन में बैठाकर रवाना किया गया। अभिनेता वर्ष 2018 के फरवरी माह में सुपर-30 फिल्म की शूटिंग में शामिल होने के लिए वाराणसी आए थे।

श्रीधर/दिलीप

error: Content is protected !!