अभिनेता दलीप ताहिल को दो महीने जेल की सजा
मुंबई (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने और एक रिक्शा को टक्कर मारने के मामले में दोषी ठहराया है। इसके लिए कोर्ट ने उन्हें दो महीने की सजा भी सुनाई है।
दरअसल, वर्ष 2018 में खार में अभिनेता दलीप की कार से दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा सवार महिला यात्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अब पांच साल बाद डॉक्टर की रिपोर्ट के सबूतों के आधार पर कोर्ट ने अभिनेता दलीप को ड्रंक एंड ड्राइव मामले में दोषी ठहराया है और उन्हें दो महीने की सजा सुनाई है। खबर है कि उस समय एक्टर ने ब्लड टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था। बताया गया कि वह नशे में थे। हालांकि, बाद में अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
अभिनेता दलीप ताहिल 90 के दशक में मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘राजा’, ‘इश्क’, ‘रावण’, ‘कहो ना प्यार है’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
लोकेश चंद्रा/सुनील