अब 11 व 12 जून को होगी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा
कानपुर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) की परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया। अब यह परीक्षा 11 एवं 12 जून 2024 को होगी संपन्न होगी। यह जानकारी रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉ.पी के उपाध्याय ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित स्नातक की प्रवेश परीक्षा 6 जून और परास्नातक व पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 जून को संपन्न होनी थी,लेकिन ये परीक्षाएं अब स्नातक 11 जून व परास्नातक तथा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 12 जून 2024 को संपन्न कराई जाएगी।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि यूपी कैटेट 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन 17 मार्च 2024 से भरे जा रहे हैं जो कि 7 मई 2024 तक भरे जा सकेंगे।पाठ्यक्रम परीक्षा, अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या आदि की सूचना निर्धारित वेबसाइट https://upcatet.org या www.svpuat.edu.in पर उपलब्ध है।
राम बहादुर/सियाराम