अब सहकारी समितियों व संघों पर किसानों को नहीं होगी परेशानी

मीरजापुर (हि.स.)। अब सहकारी समितियों पर किसानों को बैठने या अंधेरे की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री व मीरजापुर जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल की पहल पर किसानों को इन समस्याओं से अब निजात मिलेगी। इसके लिए सांसद निधि से जनपद की सभी 86 सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों के बैठने व प्रकाश की व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने सांसद निधि से जनपद की 86 साधन सहकारी समितियों, सहकारी समितियों, क्षेत्रीय सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों के बैठने के लिए स्टेनलेस स्टील की कुर्सी सहित विश्रामालय और प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर आधारित हाई मास्ट लाइट लगवाया है। इन सहकारी समितियों पर बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इससे किसानों को बैठने के लिए भटकना पड़ता था। यही नहीं, प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी। अब सोलर आधारित हाई मास्ट लगने से किसानों को अंधेरे की वजह से परेशानी नहीं होगी। सहकारी समितियों पर ये सभी व्यवस्था होने से किसानों में खुशी का माहौल है।

कमलेश्वर शरण/दिलीप

error: Content is protected !!