Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअब सत्ता से बाहर जाने की भाजपा की बारीः मायावती

अब सत्ता से बाहर जाने की भाजपा की बारीः मायावती

बांदा (हि.स.)। जिले में अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज में बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पहुंची। उन्होंने मंच से कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ज्यादा समय तक कांग्रेस सत्ता में रही। गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हो गई। अब भाजपा सरकार के सत्ता से बाहर जाने की बारी है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा अभी तक नहीं भरा गया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और भाजपा को ब्राह्मण विरोधी करार दिया।

मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही मालामाल कर रहे हैं, गरीबों की उनको कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने जांच एंजेसियों का राजनीतिकरण कर दिया है।

उन्होंने भाजपा और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी इसी वजह से घोषणा पत्र नहीं बनाती, पार्टी जो कहती है वह करती है। एक अकेले बसपा को छोड़ सभी दलों ने करोड़ों रुपये का चंदा पूंजीपतियों से वसूला है।

मायावती ने कहा कि यदि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी और मुस्लिमों का उत्पीड़न तो रुकेगा ही साथ-साथ जिस तरह पार्टी ने प्रदेश का विकास किया था उसी तर्ज पर देश को विकास की धारा से जोड़ा जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग गांव से पैदल ही जनसभा स्थल तक पहुंचे थे।

अनिल/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular