अब देश के किसी भी स्थान पर किसानों के अपनी उपज बेचने के अवसर प्राप्त होंगे : लल्लू सिंह
अयोध्या। कृषि विधेयकों का लाभ बताने के लिए भाजपा की ओर से मंगलवार को पूरा मण्डल के अकवारा, हरिनारायनपुर अंजना, कस्तूरीपुर कादीपुर, मड़ना, रसूलाबाद में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कृषि विधेयक का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के विक्रय की स्वतंत्रता प्रदान करते हुए ऐसी व्यवस्था का निर्माण करना जहां किसान एवं व्यापारी कृषि उपज मंडी के बाहर भी अन्य माध्यम से भी उत्पादों का सरलतापूर्वक व्यापार कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे देश के किसी भी स्थान पर किसानों के अपनी उपज निर्बाध रुप से बेचने के अवसर प्राप्त होंगे। मंडिया समाप्त नहीं होंगी वहां पूर्ववत: व्यापार होता रहेगा। इस व्यवस्था में किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। कृषि विधेयक से एमएसपी प्रभावित नहीं होगी। एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी। किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए यह एक अतिरिक्त व्यापारिक अवसर होगा। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों व गरीबों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार संकल्पित है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, परमानंद मिश्रा, अरविंद सिंह, विद्याकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।