अब खुद को गोरखपुरिया कहने में होता है गर्व : रवि किशन
गोरखपुर (हि.स.)। बुधवार को नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के कार्यालय भवन के लोकार्पण के दौरान गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि जो लोग पहले खुद को गोरखपुर की बजाय ”नार्थ” का बताते थे, अब वे खुद को गोरखपुरिया बताने में गर्व महसूस कर रहे हैं। यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही सम्भव था। हमें भी अब खुद को गोरखपुरिया कहने में गर्व की अनुभूति होती है।
उन्होंने कहा कि पहले अपराध के कारण गोरखपुर की पहचान ईस्ट शिकागो की थी। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इसकी पहचान कानून व्यवस्था, विकास, निवेश के पसन्दीदा स्थल के रूप में हो गया है।
स्वागत संबोधन सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल तथा नगर पंचायत उनवल के चेयरमैन उमाशंकर निषाद ने किया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक देव नारायण उर्फ जीएम सिंह, भाजपा के जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह आदि मौजूद रहे।
आमोद