Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाअब इटियाथोक के नये प्रभारी होगे संजय कुमार दूबे

अब इटियाथोक के नये प्रभारी होगे संजय कुमार दूबे

मोहसिन।
गोण्डा। आज सुबह थाना इटियाथोक में हुई मदिर के पुजारी पर हमले को गंम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने देर रात इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को हटा कर धानेपुर थाने के थानोदार संजय कुमार दूबे को इयिाथोक थाने की जिम्मेदारी दी है। संजय दूबे इससे पहले वजीरगंज व तरबगंज में भी थानाध्यक्ष रह चुके है। संजय दूबे ने गोण्डा का पहला आईएसओ साटीफाइड थाना वजीरगंज बनाने का भी रिकार्ड भी है। इटियाथोक प्राभारी रहे संदीप सिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular