अफजाल अंसारी की अपील की सुनवाई अब 20 मई को होगी

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की गैंगस्टर एक्ट के तहत विशेष अदालत गाजीपुर से मिली चार साल की कैद व एक लाख जुर्माने के खिलाफ दाखिल अपील की सुनवाई आज पूरी नहीं हो सकी।

सरकार इस मामले में अपना पक्ष 20 मई को रखेगी। इस अपील की सुनवाई कोर्ट 20 मई को करेगी। अफजाल अंसारी की तरफ से उनकी अपील पर बहस की गई। अंसारी को मिली सजा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने भी अपील दाखिल की है। कोर्ट ने दोनों अपीलों को एक साथ सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया है।

अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। याची की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपील को 30 जून तक निस्तारित करने का आदेश दिया है। जिस पर अपील की सुनवाई की जा रही है।

मालूम हो कि भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्या केस को लेकर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में याची के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया। जिसमें गाजीपुर की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए अंसारी को सजा सुनाई है। जिसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है। हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली थी किन्तु सजा पर रोक नहीं लगाई। जिसके कारण संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए अपील शीघ्र सुने जाने का आदेश दिया। राज्य सरकार ने भी सजा को बढ़ाने की मांग में अपील दाखिल की है।

विद्याकांत/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!