अपर निदेशक ने किया जिला चिकित्सालय व डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण

जिला अस्पताल को तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप मातृ एवं शिशु अस्पताल ओयल में शिफ्ट करने के निर्देश

लखीमपुर खीरी (हि.स.)। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेई व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा जिला चिकित्सालय सहित टीवी अस्पताल, डायलिसिस यूनिट और पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. मदन लाल को शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल को ओयल स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेशों का पालन करने तो कहा।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप एडी लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेई शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उसके बाद उन्होंने सीएमएस डॉ. मदन लाल को शासन के आदेशों के क्रम में जिला अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देशों का तत्काल पालन करने को कहा।

इस दौरान जिला अस्पताल के डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. आरएस मधौरिया सहित अन्य डॉक्टर व एककर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद वह डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर ना होने के चलते नाराजगी जाहिर की, साथ ही कहा कि तत्काल डॉक्टर की तैनाती यहां की जाए जिससे डायलिसिस कराने वाले मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सेवा में मिल सके। वहां पर रखी वेट मशीन से उन्होंने व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने अपना वजन किया।

इसके बाद उन्होंने टीवी अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां एक्स-रे मशीन पुरानी होने के चलते उन्होंने नाराजगी जाहिर कर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को इसे तत्काल रिप्लेस करवा कर नई डिजिटल मशीन लगवाने को कहा, जिस पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने उन्हें बताया कि इसके लिए पत्राचार किया जा चुका है। इसके बाद में वह पीकू वार्ड पहुंचे, यहां पर उन्होंने भर्ती बच्चों के परिवारीजनों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश तैनात कर्मचारियों को दिए।

जिला चिकित्सालय में शिफ्ट होगा एमसीएच विंग में बना कोविड अस्पताल

अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेई व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के निरीक्षण के क्रम में मातृ एवं शिशु अस्पताल ओयल के सीएमएस डॉ. एसी श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल को मातृ एवं शिशु अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं यहां बने कोविड अस्पताल को जिला अस्पताल के उस भवन में शिफ्ट किया जाएगा, जिसे तोड़ा नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि कोविड लैब सहित पूरे भवन का भ्रमण एडी लखनऊ मंडल द्वारा किया गया है और तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिनका अनुपालन तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा रहा है।

देवनन्दन

error: Content is protected !!