Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअपराधी तारीफ करें तब भी एक्शन नहीं थमेगा : केशव मौर्य

अपराधी तारीफ करें तब भी एक्शन नहीं थमेगा : केशव मौर्य

प्रयागराज में अतीक ने की थी योगी की तारीफ

जौनपुर (हि.स.)। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रज्जू भैया भौतिक संस्थान और अशोक सिंघल परंपरागत विज्ञान भवन का उद्घाटन किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पेशी के दौरान माफिया अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और बहादुर बताया था। इस पर केशव मौर्य ने कहा कि अपराधियों के तारीफ करने के बावजूद एक्शन नहीं थमेगा। अपराधी सिर्फ अपराधी होते हैं। सूबे में अपराधियों के खिलाफ चलने वाला अभियान लगातार जारी रहेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुलिस स्मृति दिवस भी है। उत्तर प्रदेश को सुरक्षित बनाने में पुलिस का अहम रोल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश एक सुरक्षित स्थान बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जो अपराधी तारीफ कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कानून के नियम लागू होते हैं। अतीक अहमद द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि तारीफ करने से किसी भी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही नहीं रुकेगी।

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बताया कि प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। निकाय चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा सीट जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर सीट पर कमल खिलेगा।

विश्व प्रकाश

RELATED ARTICLES

Most Popular